200 लोगों की आंखों का परीक्षण कर कराया दवा वितरण
भिण्ड, 13 दिसम्बर। जमना ऑटो इंडस्ट्रीज मालनपुर ने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के अंतर्गत विशाल नि:शुल्क नेत्र शिविर का अयोजन एक निजी विद्यालय के प्रांगण में किया गया। जिसमें लगभग 200 लोगों की आंखों का परीक्षण पीएफएआई की टीम एवं नेत्र विशेषज्ञों तथा अत्याधुनिक मशीन द्वारा किया गया और पीडितों को दवाई, चश्मे भी वितरित किए गए।
यह शिविर जमना आटो इंडस्ट्री के महाप्रबंधक एनएमक्यू समसी के निर्देशन एवं सामाजिक दायित्वों के निर्वाहन के संयोजक जगत सिंह निरंजन के अथक प्रयास से संपन्न हुआ। कंपनी के डॉ. राजेश शाक्य ने पूरे शिविर को मॉनिटर किया एवं वितरित दवा को चेक भी करते रहे। कंपनी के क्वालिटी हेड कक्वानी एवं महेन्द्र ने सभी का उत्साह वद्र्धन किया। पीएफएआई की ब्रांच के अधिकारियों द्वारा परीक्षण किया गया। मैनेजर डॉ. नीलम दीक्षित एवं डॉ. अचेन्द्र सिंह ने शिविर संचालित कर मरीजों को उचित मार्गदर्शन दिया।