युवा नेता पाठक ने जिले के भाजपा विधायकों को दी जीत की बधाई

भिण्ड, 13 दिसम्बर। मप्र में विधानसभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने भोपाल में जिले के भाजपा विधायकों को जीत की बधाई दी। उन्होंने भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह, मेहगांव विधायक राकेश शुक्ला एवं लहार विधायक अम्बरीश शर्मा गुड्डू से मुलाकात कर जीत की बधाई दी।

इस अवसर पर युवा नेता पाठक ने कहा कि भिण्ड जिले में 2018 की तुलना में इस बार के विधानसभा में पार्टी ने शानदार जीत हासिल की है। इस बार जिले में भिण्ड, मेहगांव एवं लहार विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी ने बडे मार्जिन से शानदार जीत हांसिल की है। इस चुनाव में लहार विधानसभा में तो पार्टी ने एक तरह का इतिहास रच दिया है। यह जीत प्रदेश के गरीबों, किसानों, नौजवानों, माताओं-बहनों की विजय है। प्रधानमंत्री की गारंटी पर जनता का अटूट विश्वास है। भाजपा की डबल इंजन सरकार को मप्र की जनता का भरपूर आशीर्वाद मिला है।