भिण्ड, 13 दिसम्बर। जिले के देहात एवं लहार थाना क्षेत्र में हुईं अलग-अलग दुर्घटनाओं में सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट आरोपी वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 279, 337 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार देहात थाना पुलिस को फरियादी आकाश पुत्र महावीर शर्मा उम्र 25 साल निवासी ग्राम जामना ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की शाम को वह अपनी मां संगीता शर्मा को अपनी मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.क्यू.7707 पर बिठाकर कहीं जा रहा था, तभी जामना रोड पर भुमिया मन्दिर का सामने बडी पुलिया के पास किसी अज्ञात वाहन के चालक ने तेजी व लापरवही से चलाते हुए उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे फरियादी व उसकी मां घायल हो गए। उन्हें उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं लहार थाना पुलिस को फरियादी नेत्रपाल पुत्र चंदन सिंह राजपूत उम्र 37 साल निवासी ग्राम रहाउली बीहड ने बताया कि मंगलवार की शाम को उसके चाचा का लडका अपनी पत्नी प्रीति एवं दो बच्चों पलक और परी को मोटर साइकिल पर बिठाकर कहीं जा रहा था, तभी इन्दिरा गांधी स्टेडियम के सामने लहार में चार पहिया वाहन क्र. एम.पी.07 सी.जे.4321 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलतो हुए बाइक में टक्कर मार दी, जिससे चारों लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी थाना क्षेत्र में गत पांच अप्रैल को वार्ड क्र.एक उपाध्याय मैरिज गार्डन के सामने वाली गली में हुई दुर्घटना के फरियादी ब्रजेश पुत्र हरिशरण शाक्य उम्र 42 साल निवासी जिला जालौन उप्र ने पुलिस को बताया कि मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 जेड.ए.0350 के चालक ऋषभ परिहार ने तेजी व लापरवाही से बाइक चलाते हुए उसके लडके को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था, उपचार पूर्ण होने के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई है।