मोहन के मुख्यमंत्री बनने से प्रदेश को मिलेगी नई दिशा

ग्राम धरई में कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 12 दिसम्बर। मोहन यादव के मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने से प्रदेश को नई दिशा मिलेगी और प्रदेश उन्नति की ओर जाएगा। यह बात मोहन यादव को विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद अटेर जनपद के ग्राम धरई में आयोजित हर्ष सभा के दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सत्यनारायण शर्मा ने कही। इस अवसर पर राघवजी महाराज विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उपस्थित कई नेताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। मोहन यादव को विधायक दल का नेता चुने जाने के उपलक्ष में ग्राम धरई में खुशी जाहिर करते हुए मिष्ठान वितरित किया गया। इस अवसर पर धरई सरपंच दलवीर यादव, रामबाबू समाधिया, रामप्रकाश शर्मा डब्बल, मुलायम सिंह तोमर, मदन यादव, पुष्पेन्द्र भदौरिया, मेघनाथ गुर्जर, रामरतन यादव दाऊ, रामनिवास सिंह भदौरिया, भारत सिंह यादव सहित सभी वर्गों के ग्रामीणजन मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में भाजपा नेता बृह्मदेव यादव ने आभार प्रदर्शन किया।