गोहद विधायक देसाई का मालनपुर में फलों से तोल कर किया स्वागत

भिण्ड, 11 दिसम्बर। गोहद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक केशव देसाई का सोमवार को मालनपुर नगर आगमन पर क्षेत्र में जगह-जगह फलों से तौल कर एवं पगडी बांधकर स्वागत किया गया और तिलक फूलमाला पहनकर नारियल भेंट किया।
स्वागत समारोह में विधायक केशव देसाई ने कहा कि मैं क्षेत्र की जनता का में आभारी रहूंगा जो कि आप सभी ने पार्टी के प्रतिनिधि के रूप में मुझे आशीर्वाद दिया। इसमें सभी क्षेत्र की जनता ने पूरा सहयोग किया, मैं सभी का बार-बार अभिनंदन करता हूं। मैं विधायक नहीं आप सभी विधानसभा क्षेत्र की जनता विधायक है। मैं तो जनता का सेवक हूं, मेरा जो सामथ्र्य है अपने निजी फण्ड से विकास की कडी को आगे बढाऊंगा। आप लोगों ने जो स्वागत सम्मान दिया है उसे आशीर्वाद समझकर आप लोगों का आभार मानता हूं। स्वागत में पूर्व सरपंच कल्याण की मार्केट में बलवीर सिंह जाटव नाती एवं हवलदार सिंह जाटव, दिनेश जाटव के परिवार ने फलों से तोल तिलक व माल्यार्पण किया। इसी क्रम में बच्चू सिंह तोमर टेलर मास्टर, पोजू शाह के पिता असगर अली ने पगडी बांधकर स्वागत किया। इस अवसर पर नौशाद खान, संजय मोबाइल, पप्पू खान, संतोष कुशवाहा, कुंदन सिंह तोमर, रामनरेश सिंह उर्फ पप्पू गुर्जर, अटल गौड आदि लोग उपस्थित रहे।