खाद्यान वितरण में अनियमितता को लेकर तहसीलदार को सौंपा आवेदन

भिण्ड, 11 दिसम्बर। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गरीबों को दी जाने वाली खाद्यान सामग्री में अनियमितता की शिकायत मेहगांव तहसीलदार से की गई है। नगर के वार्ड क्र.सात मे आदिवासी महिलाओं ने सोमवार को सामूहिक रूप से तहसील परिसर में तहसीलदार प्रदीप कैन को शिकायती आवेदन दिया। उन्होंने जांच कर दोषसिद्ध पाए जाने पर अनावेदक के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। महिलाओं ने आवेदन में बताया कि सेल्समेन द्वारा समय पर राशन सामग्री वितरण नहीं करने एवं पांच किलो कम राशन वितरण करने की शिकायत की है। शिकायत करने वालों में जयमाला, ममता, मधू, पिंकी सहित एक दर्जन महिलाएं उपस्थित रहीं।