कांग्रेस विधायक की मौ में आभार सभा आयोजित
भिण्ड, 10 दिसम्बर। गोहद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक केशव देसाई ने रविवार को मौ नगर में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ताओं की आभार सभा में उपस्थित लोगों को भरोसा दिलाया है कि उनके मान-सम्मान और क्षेत्र के विकास, आमजन की समस्याओं के निराकरण में कोई कमी नहीं रहेगी। स्थानीय स्तर से लेकर भोपाल विधानसभा तक हम संघर्ष करेंगे। लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए एक कार्यालय भी जल्द खोलेंगे। आगामी लोकसभा चुनाव को जीतने के लिए अभी से मेहनत करनी होगी।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित विधायक केशव देसाई का कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया और मिष्ठान वितरण किया। आभार सभा के बाद विधायक देसाई ने कार्यकर्ताओं के साथ मौ के मुख्य सदर बाजार में दुकानदारों, साप्ताहिक रविवारीय हाट बाजार में आए बुजुर्ग ग्रामीणों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद वे अपने पैतृक ग्राम रतवा पहुंचकर देव दर्शन कर पूजा अर्चना की और परिवारजनों, ग्रामवासियों से भेंट कर आशीर्वाद लिया।