भिण्ड, 10 दिसम्बर। मेहगांव विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक राकेश शुक्ला का अपने क्षेत्र में जाते समय मालनपुर पर कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर और फलों से तोल कर स्वागत किया।
इस अवसर पर विधायक राकेश शुक्ला ने कहा कि विधायक मैं नहीं मेरे मेहगांव की पूरी जनता बनी है, मैं निष्पक्ष होकर जनता की सेवा करता रहूंगा। अगर मेरी क्षेत्र की जनता को कोई भी परेशानी होगी तो चाहे दिन हो या रात राकेश शुक्ला उनके लिए हर समय पर खडा मिलेगा। अगर पार्टी मुझे मंत्री बनाती है तो पूरी ईमानदारी से पूरे क्षेत्र में विकास करूंगा। लोगों के हर सुख-दुख में साथ खडा रहूगा। स्वागत करने वालों में पूर्व सरपंच कमल किशोर, राजकिशोर खिल्ली, रामलखन कंसाना, चरण सिंह गुर्जर, शैलू गुर्जर पत्रकार, हेमसिंह पार्षद, मुनेन्द्र शर्मा श्रीराम धर्मकांटा, बंटी जैन, कालू जाटव, अमरजीत गुर्जर, लालू नेकाडी, भोलू घिरोगी, गोपाल कंदील आदि उपस्थित रहे।