भारी वाहनों के लिए आज खुल जाएगा क्वारी नदी का पुल

14 दिन से पुल पर भारी वाहनों का आवागमन था प्रतिबंधित

भिण्ड, 09 दिसम्बर। राष्ट्रीय राजमार्ग क्र.719 ग्वालियर-भिण्ड-इटावा मार्ग में स्थित क्वारी नदी पर निर्मित सेतु का मरम्मत एवं संधारण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। पुल पर 10 दिसंबर रविवार को शाम छह बजे के बाद से भारी वाहनों पर लगी रोक हट जाएगी और यातायात पूर्ववत बहाल हो जाएगा। यह जानकारी पुल मरम्मत कार्य के साइड इंजीनियर एचके सिंह ने दी।
यहां बता दें कि क्वारी नदी पर निर्मित पुल लगभग 65 वर्ष पुराना है। उक्त पुल पर वाहन आवागमन के दौरान अधिक कंपन होने के कारण तकनीकी परीक्षण मोबाईल ब्रिज इंस्पेक्शन यूनिट के माध्यम से कराया जाने के उपरांत उक्त पुल का मरम्मत एवं संधारण कार्य करने हेतु संभागीय अभियंता मप्र सडक विकास निगम ग्वालियर के अनुरोध पर कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव ने आमजन की जानमाल की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग क्र.719 ग्वालियर-भिण्ड-इटावा मार्ग में स्थित क्वारी नदी पर निर्मित पुल का मरम्मत एवं संधारण कार्य करने हेतु पुल पर से यातायात की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए भारी वाहनों के आवागमन को 27 नवंबर सुबह सात बजे से 10 दिसंबर शाम छह बजे तक पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया था एवं हल्के वाहनों का आवागमन को यथावत रखा था। मरम्मत कार्य के साइड इंजीनियर के अनुसार आज 10 दिसंबर रविवार को शाम छह बजे के बाद से भारी वाहनों पर लगी रोक हट जाएगी और यातायात पूर्ववत बहाल हो जाएगा।