व्यावसायिक दक्षता एवं कौशल संवर्धन हेतु राज्य स्तरीय कार्यशाला आयोजित

सागर, 09 दिसम्बर। लोक अभियोजन संचालनालय भोपाल के तत्वावधान में जवाहरलाल नेहरू पुलिस अकादमी सागर में शनिवार को पुलिस एवं अभियोजन अधिकारियों की व्यावसायिक दक्षता एवं कौशल संवर्धन हेतु एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता महानिदेशक/ संचालक लोक अभियोजन संचालनालय मप्र भोपाल श्रीमती सुषमा सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर निगम आयुक्त सागर चंद्रशेखर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक सागर अभिषेक तिवारी उपस्थित रहे।
जिला अभियोजन अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह तारन ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त कार्यशाला में महानिदेशक/ संचालक श्रीमती सुषमा सिंह ने साइबर क्राइम एवं आईटी एक्ट के वैधानिक प्रावधानों के संबंध में कहा कि साइबर क्राइम वर्तमान समय की सबसे बडी चुनौती है। उन्होंने विगत वर्षों में बढते हुए साइबर क्राइम के सबंध में डाटा के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा वैज्ञानिक अधिकारी पंकज पाटीदार ने सीन ऑफ क्राइम विषय पर, एडीपीओ नीतेश कृष्णन ने एनडीपीएस एक्ट पर एवं एडीपीओ अमित शुक्ला ने समंस की व्हाट्सएप द्वारा तामीली के संबंध में उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों के बारे में व्याख्यान दिए।