ग्वालियर, 09 दिसम्बर। प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. अन्नपूर्णा भदौरिया की स्मृति में 16 दिसंबर को सम्मान समारोह एवं काव्य संध्या का आयोजन किया जाएगा।
डॉ. ज्योत्स्ना सिंह राजावत ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ. अन्नपूर्ण भदौरिया की स्मृति में सम्मान समारोह लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसमें तय हुआ कि 16 दिसंबर को दोपहर तीन बजे से चैम्बर ऑफ कॉमर्स, ग्वालियर में उनकी स्मृति में सम्मान समारोह एवं काव्य संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए एक समूह का निर्माण किया गया है जिससे कि सभी अतिथियों को एक साथ एक मंच पर आमंत्रित किया जा सके। आप सभी ने डॉ. अन्नपूर्णा भदौरिया के साथ अपना बहुत समय व्यतीत किया है, उनकी स्मृति में एक शाम हम सब साथ बिताएंगे, आपकी उपस्थिति कार्यक्रम को पूर्णता प्रदान करेगी, भव्यता प्रदान करेगी। उन्होंने आप सभी साहित्य मनीषियों, विद्वतजनों, पत्रकारों से आग्रह किया है कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर भव्यता प्रदान करें।