युवाओं ने ने बनाई स्व. सत्यदेव कटारे को समर्पित कलाकृति

 नवनिर्वाचित विधायक हेमंत कटारे को की भेंट

भिण्ड, 04 दिसम्बर। अटेर क्षेत्र से कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक हेमंत कटारे को क्षेत्र के युवाओं के द्वारा स्व. सत्यदेव कटारे की हस्तनिर्मित कलाकृति भेंट की गई। इस अदभुत कलाकृति की विशेषता यह है कि इसको पास से देखने पर तो यह हरे-लाल-पीले रंग बिंदुओं से बनी है, लेकिन दूर से देखने पर यह अलग ही रंगों की दिखाई देखी है।
कलाकृति के शिल्पकार बंधु रघुराज तिवारी एवं बृजराज तिवारी ने बताया कि इसको पिक्सेल बेस तकनीक पर लगभग 35 हजार पुश-पिन से बनाया गया है। एक-एक पिन को सावधानी पूर्वक तस्वीर में पूर्व निर्धारित जगह पर लगाया है। इसको बनाने में लगभग 110 घण्टे का परिश्रम से किया है। इस कलाकृति को बनाने में इन दोनों भाइयों के अलावा सीटू यादव, शशांक व्यास का भी सहयोग रहा, इन सभी युवाओं ने दिन-रात मेहनत कर कलाकृति को मूर्त रूप दिया है।
इन युवाओं की टीम ने बनाई कलाकृति
अटेर क्षेत्र के ग्राम गजना, जनौरा निवासी रघुराज तिवारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि स्व. सत्यदेव कटारे हम युवाओं की प्रेरणा हैं, हम सबके दिल मे बसते हैं, जब विधानसभा चुनाव का प्रचार चल रहा था तभी निश्चित हो गया था कि स्व. सत्यदेव कटारे के सुपुत्र युवाओं के चहेते हेमंत कटारे भारी बहुमतों से जीतकर आने वाले हैं, तभी मन में विचार बना लिया था कि हम उन्हें जीत के उपलक्ष्य में यादगार तोहफा भेंट करेंगे, हम अपने बडे भाई बृजराज तिवारी और अपनी टीम सीटू यादव, शशांक यादव, गोलू पाण्डेय और निखिल के साथ पुश पिनों द्वारा अटेर रोड स्थित अपने निज निवास पर स्व. सत्यदेव कटारे की कलाकृति तैयार करने में लग गए और लगभग 108 घण्टे की मेहनत के बाद स्व. कटारे की कलाकृति तैयार हो गई, जिसे सोमवार को हमने अपनी टीम के साथ मिलकर हेमंत भैया की जीत के उपलक्ष्य में तैयार कलाकृति ताई मीरा कटारे और हेमंत कटारे को भेंट की।