कलेक्टर ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण

सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

भिण्ड, 02 दिसम्बर। विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मतगणना का कार्य भिण्ड जिले में आयोग द्वारा अनुमोदित शा. आईटीआई परिसर लहार रोड भिण्ड में किया जाना है। यहीं पर मतदान के बाद ईव्हीएम मशीनों को विधानसभावार तैयार स्ट्रांग रूमों में सुरक्षित रखकर सीलिंग की गई है। इन मशीनों को पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के साथ रखा गया है। मतगणना दिवस पर आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार अभ्यर्थियों/ निर्वाचन अभिकर्ताओं एवं आम्ब्जर्वर्स की उपस्थिति में वीडियो ग्राफी कराते हुए इन स्ट्रांग रूमों को खोला जाएगा और क्रम से मशीनें निकालते हुए मतों की गणना की जाएगी। स्ट्रांग रूमों की सुरक्षा व्यवस्था एवं मतगणना की तैयारियों का निरीक्षण करने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव शा. आईटीआई परिसर भिण्ड में पहुंचे। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजकुमार खत्री, रिटर्निंग अधिकारी भिण्ड रवि मालवीय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव द्वारा विधानसभावार मतगणना हॉल, स्ट्रांग रूम से ईव्हीएम मशीन को मतगणना हॉल तक लाने वाले मार्ग, मीडिया सेंटर, अधिकारी, कर्मचारियों के बैठक स्थल, टेब्युलेशन रूम आदि का अवलोकन किया गया। उन्होंने मतगणना अभिकर्ताओं की बैठक व्यवस्था एवं पहुंचमार्ग तथा मतगणना संबंधी अन्य व्यवस्थाओं की विधिवत रूपरेखा तैयार करने के निर्देश उप जिला निर्वाचन अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने कहा कि सभी रिटर्निंग अधिकारी मतगणना कक्षों में आयोग के निर्देशानुसार टेबल क्रमानुसार लगवा लें। जिन्हें चारों ओर से कवर किया जाएगा। मुख्य द्वार से आब्जर्वर, रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं निर्धारित व्यक्ति ही प्रवेश मतगणना कक्षों में कर सकेंगे। उन्होंने मतगणना दिवस के लिए टॉयलेट आदि की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने आईटीआई परिसर को साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए।