भिण्ड, 29 नवम्बर। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत बृजविहारी मैरिज गार्डन गौरी का किनारा भिण्ड से अज्ञात चोर दो मोटर साइकिलें चुरा ले गए। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर धारा 379 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादीगण प्रमोद पुत्र मनीराम श्रीवास उम्र 53 साल निवासी माधौगंज हाट भिण्ड एवं माधव पुत्र करन परिहार उम्र 17 साल निवासी पण्डित कॉलोनी बंद गली भारौली रोड भिण्ड ने पुलिस को बताया कि सोमवार की रात्रि में वह अपनी-अपनी मोटर साइकिलों से बृजविहारी मैरिज गार्डन गौरी का किनारा भिण्ड में शादी समारोह में गए थे, उन्होनें अपनी बाइकें गार्डन की पार्किंग में खडी कर दीं और शादी में शामिल होने चले गए। जब वह वापिस लौटे तो उसकी बाइकें नहीं मिलें, जिन्हें अज्ञात चोर ले जा चुके थे।