भिण्ड, 29 नवम्बर। फूफ थाना क्षेत्रांतर्गत भदौरिया मैरिज गार्डन के पास भदाकुर रोड फूफ में रंगदारी को लेकर तीन आरोपियों ने दो युवकों के साथ गाली गलौज एवं मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 324, 323, 294, 506, 34 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी सत्यम पुत्र आशीष भदौरिया उम्र 20 साल निवासी ग्राम भदाकुर ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की रात्रि में वह अपने दोस्त गोलू के साथ गांव लौट रहा था, तभी भदौरिया मैरिज गार्डन के पास भदाकुर रोड पर आरोपीगण आर्यन त्रिवेदी निवासी फूफ, जबर सिंह के लडके एवं नाती निवासी ग्राम अहेती ने रंगदारी को लेकर उसका रास्ता रोक लिया और गाली गलौज करने लगे। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने फरियादी के साथ मारपीट की उसके दोस्त गोलू के सिर में ईंट मार दी, जिससे उसे गंभीर चोट आई है। आरोपियों ने फरियादी व उसके दोस्त को जान से मारने की धमकी भी दी है।