हीरोहोण्डा एवं एमआरफ के शोरूमों से लाखों की नगदी एवं सामान चोरी

भिण्ड, 28 नवम्बर। गोहद चौराहा थाना क्षेत्रांतर्गत भिण्ड-ग्वालियर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित हीरो होण्डा मोटर साइकिल एवं एमआरएफ कंपनी के शोरूम पर अज्ञात चोरों ने सोमवार की देर रात्रि में चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। संचालक ने सुबह जब शोरूम खोलकर देखा तो अलमारी के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा हुआ पडा था। गोहद चौराहा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका स्थल का निरीक्षण कर अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
एमआरएफ टायर कंपनी के शोरूम के संचालक चंद्रप्रताप सिंह राजावत ने बताया कि अज्ञात चोर शोरूम में रखे एक लाख रुपए नगद कैश एवं सीसीटीव्ही कैमरा की डीवीआर आदि सामान चोरी कर ले गए। वहीं हीरो होण्डा मोटर साइकिल शोरूम के संचालक संदीप सिंह ने बताया कि शादी विवाह समारोह के चलते देर रात्रि शोरूम बंद किया था। शोरूम में दो लाख 70 हजार रुपए की नगदी सहित डीव्हीआर एवं कुल सामान चोर चोरी कर ले गए हैं। चौराहा पुलिस ने दोनों फरियादियों का आवेदन लेकर चोरों की पतारशी प्रारंभ कर दी है। चोर हीरो होण्डा मोटर साइकिल शोरूम को ऊपर से दीवाल में एक छेद कर अंदर घुसे थे। बताया जा रहा है कि एमआरएफ टायर कंपनी के बगल से लगी विद्युत केविल को पकडकर ऊपर चढे हैं। जिसके बाद उन्होंने अंदर से कुंदी खोलकर चोरी की है।