मारपीट के मामलों में आधा दर्जन आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज

भिण्ड, 27 नवम्बर। जिले के रौन एवं देहात थाना क्षेत्र में गाली गलौज, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी के मामले सामने आए हैं। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर कुल आधा दर्जन आरोपियों के विरुद्ध धारा 323, 294, 506, 34 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार रौन थाना क्षेत्र के ग्राम जैतपुरा मढी में रविवार की दोपहर में खेत की मेड पर खंबा लगाने को लेकर दो भाईयों में विवाद हो गया। जिसमें प्रथम पक्ष के फरियादी रामवीर पुत्र गुलाब सिंह राजावत उम्र 60 साल ने पुलिस को बताया कि मैं अपनी खेत की मेड पर खंबा लगा रहा था, तभी आरोपीगण बेटालाल, धीरेन्द्र एवं रिषभ राजावत आए और गाली गलौज करने लगे। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। वहीं दूसरे पक्ष के फरियादी बेटालाल पुत्र गुलाब सिंह राजावत उम्र 75 साल की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी रामवीर सिंह राजावत के विरुद्ध क्रॉस प्रकरण दर्ज कर लिया है।
इधर देहात थाना पुलिस को फरियादी राकेश पुत्र लखपत सिंह नरवरिया उम्र 50 साल निवासी ग्राम पुर ने बताया कि रविवार की शाम को रंगदारी को लेकर आरोपी भूरेसिंह नरवरिया ने उसके ट्यूबवैल पर आकर गाली गलौज किया। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। वहीं राधा कॉलोनी भिण्ड निवासी फरियादी बादशाह पुत्र नत्थू खान उम्र 59 साल ने पुलिस को बताया कि गत नौ नवंबर को रंगदारी को लेकर मोहल्ले में रहने वाले आरोपी मुन्ने खां ने उसे गाली गलौज किया। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली।