अनुज शर्मा बने नगर कांग्रेस के उपाध्यक्ष

भिण्ड, 26 नवम्बर। मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की सहमति से पूर्व मंत्री चौ. राकेश सिंह एवं पूर्व विधायक हेमंत कटारे के आशीर्वाद से नगर कांग्रेस के अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी ने अनुज कुमार शर्मा को नगर उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।
अपने मनोनयन पर अनुज कुमार शर्मा ने कहा कि वह कांग्रेस की रीति-नीति के अनुसार संगठन को बढाने के लिए काम करते रहेंगे, उन्होंने अपने मनोनयन पर वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्ति किया है। इस अवसर पर नवल किशोर श्रोत्रिय, प्रमोद दीक्षित पीसी, कुलदीप भारद्वाज, छोटू खेडी, राहुल भारद्वाज, रामलाल सोनी, चौ. मोहित चतुर्वेदी, मोनू यादव, छीपे यादव, नीरज त्रिपाठी आदि ने अनुज शर्मा को बधाई दी है।