कैडबरी फैक्ट्री ने आवागमन वाले रास्ते को बनाया पार्किंग स्पॉट, राहगीर परेशान

दुर्घटना होने की बनी रहती है संभावना

भिण्ड, 26 नवम्बर। औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में संचालित मोंडलीज (कैडबरी) कंपनी लोगों के लिए मुसीबत खडी कर रही है, कंपनी के सामने से निकली उद्योग विभाग की रोड को कंपनी द्वारा पार्किंग स्थल बना दिया गया है, जिससे राहगीरों को काफी समस्याएं हो रही है और दुर्घटना की संभावना बनी हुई है।

ज्ञात रहे कि कंपनी में आने वाले ट्रक, कंटेनर, ट्रॉला इत्यादि भारी वाहनों के अलावा सैकडों चार पहिया और दो पहिया वाहन सडक के दोनों तरफ खडे कर दिए जाते हैं, जिससे लोगों का रोड से निकलना भी मुश्किल हो रहा है। दिनभर कंपनी में वाहनों की धमा चौकडी से लोगों को दुर्घटना होने का डर बना रहता है और रोड से निकलने पर काफी देर तक लोगों को खडा रहना पडता है। क्योंकि दिनभर कंपनी में वाहनों की एंट्री से रोड पर जाम जैसी स्थिति निर्मित हो जाती है। इस संबंध में स्थानीय निवासियों ने पूर्व में भी कई बार अधिकारियों को एवं कंपनी प्रबंधन को अवगत कराया है, बावजूद भी कंपनी प्रबंधन रोड को पार्किंग स्थल बनाने पर तुला हुआ है। अगर रोड से पार्किंग नहीं हटवाई गई तो कभी भी बडा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।

इनका कहना है-

मैं बीते रोज स्कूटी से कैडबरी के सामने वाली रोड से होकर निकल रहा था, तभी कंपनी में अंदर जाने के लिए एक ट्रॉला चालक ट्रोला को पीछे की ओर कर रहा था और उसने बगैर देखे ट्रॉला को रोड की तरफ कर दिया, जिससे मेरी स्कूटी उसमें टकरा गई होती और हादसा होने से बच गया। अगर जरा सी चूक हो जाती तो बडा हादसा हो सकता था।
लालजी सिंह भदौरिया, समाजसेवी

आपके द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है, हम अधिकारियों को अवगत कराएंगे और कंपनी को नोटिस भिजवाएंगे।
संजय शर्मा, अधिकारी उद्योग विभाग