भिण्ड, 26 नवम्बर। देहात थाना इलाके के ग्राम अतरसूमा में एक आरोपी ने घर में घुसकर महिला की मारपीट कर उसके साथ छेडछाड कर दी। महिला की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम अतरसूमा निवासी 28 वर्षीय विवाहित महिला ने शनिवार को देहात थाना पुलिस को बताया कि उसके पड़ौस में रहने वाला दशरथ कुशवाह रात करीब 8.30 बजे उसके घर में घुस आया और उसके साथ छेडछाड करने लगा, जब उसने विरोध किया तो उसने महिला की मारपीट कर दी। थाना पुलिस ने जांच उपरांत रविवार को महिला की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ की धारा 354, 457, 323 भादंवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।