खाद उठाव में की गई अनियमतताओं पर छह संस्था प्रभारी निलंबित

भिण्ड, 25 नवम्बर। कलेक्टर ने शाखा गोहद चौक अंतर्गत सहकारी समिति छीमका, बाराहेड, एनो, पीपाडी हेड, शेरपुर, सुहास के संस्था प्रभारियों द्वारा खाद उठाव में की गई अनियमतताओं के लिए छह संस्था प्रभारी को निलंबित कर दिया है।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर अशोक सिंह तोमर समिति एनो, आशीष शर्मा समिति पीपाहडी हेड, विक्रम सिंह समिति शेरपुर, अभिषेक सिंह समिति बाराहेड, अरविन्द सिंह तोमर समिति छीमका, चंद्रवीर सिंह समिति सुहास को निलंबित किया गया है।

जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक 29 को

भिण्ड। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शिवराम सिंह कुशवाह से प्राप्त जानकारी के अनुसार गर्भधारण एवं प्रसवपूर्व निदान-तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम (पीसी-पीएनडीटी एक्ट) के अंतर्गत जिला सलाहकार समिति के सदस्यों की बैठक का आयोजन 29 नवंबर को दोपहर दो बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सभाकक्ष भिण्ड में किया जाएगा। बैठक से संबंधित समिति सदस्यों को निर्धारित दिनांक व समय पर उपस्थित होने के लिए कहा गया है।