खाद वितरण व्यवस्था पर रखी जाए सख्त निगरानी : कलेक्टर

अनियमितता पाए जाने पर होगी कठोर कार्रवाई
सभी शासकीय एवं निजी वितरण केन्द्रों का किया जाए भौतिक सत्यापन
कलेक्टर ने खाद वितरण केन्द्रों एवं उपार्जन केन्द्रों का किया निरीक्षण

भिण्ड, 25 नवम्बर। जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है, किसानों को बिना असुविधा के खाद मिले, यह हमारी प्राथमिकता है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने शनिवार को भिण्ड सहकारी बैंक में सहकारी समितियों, मार्कफेड तथा सरकारी नगद विपणन केन्द्रों हेतु अपेक्स बैंक भिण्ड में समीक्षा कर निर्देश जारी किए तथा प्रभारी उपायुक्त सहकारिता को निर्देश दिए कि सहकारी समितियों से किसानों की शिकायत का संज्ञान लेकर तत्काल सहकारी सचिवों के विरुद्ध कार्रवाई करें, जो उर्वरक के अवैध विपणन में संलिप्त हैं। साथ ही उप संचालक कृषि को निर्देशित किया कि उर्वरक निरीक्षक और सहकारिता प्रशासक की संयुक्त टीम बनाकर समितियों का उर्वरक भौतिक सत्यापन कराएं, अनियमितता पाए जाने पर तत्काल कठोर कार्रवाई करें।
कलेक्टर श्रीवास्तव ने शासकीय खाद वितरण केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर उर्वरक में अनियमितता क्षम्य नहीं होगी और एसडीएम को भी निर्देशित कर कहा कि सहकारी समितियों में पीओएस में उपलब्ध उर्वरक का भौतिक सत्यापन हेतु मॉनिटरिंग करें। वितरण व्यवस्था पर निरंतर निगरानी रखने और निजी व शासकीय केन्द्रों पर कृषि एवं कॉपरेटिव विभाग के अधिकारियों को भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में 167 सहकारी समिति, नौ सरकारी नगद विक्रय केन्द्र तथा निजी विक्रेता जिनके पास पीओएस में स्टॉक है, उनकी पीओएस मशीन सरकारी नगद विक्रय केन्द्रों पर स्थापित कर किसानों को सुगमता से उपलब्ध कराया जाए। किसानों को खाद उपलब्ध कराया जा रहा है। जिले में किसानों के लिऐ पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। इसके वितरण व्यवस्था पर निरंतर निगरानी रखने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं। उन्होंने कहा है कि खाद वितरण व्यवस्था में अनियमितता पाए जाने पर किसी को बक्शा नहीं जायेगा।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने उर्वरक वितरण व्यवस्था के संबंध में उप संचालक कृषि रामसुजान शर्मा से आगामी रैक और उर्वरक उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली, उर्वरक व्यवस्था में पारदर्शिता हेतु डीडीए, डीएमओ और मुख्य कार्यपालन अधिकरी सहकारिता नरवरिया को निर्देशित किया है कि किसानों को खाद लेने में किसी प्रकार की परेशानी न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने बैठक के दौरान उपार्जन केन्द्रों के संबंध में भी निर्देशित किया है कि केन्द्र में जो आवश्यक व्यवस्थाएं हैं उसे समय रहते पूर्ण कर लिया जाए। उपार्जन के समय भी किसी प्रकार की अनियमितता न हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। खाद वितरण में अनियमितता पर एफआईआर दर्ज कराई जाए।