समाजसेवी नवयुवक गायों के सींगों और गले में पहना रहे पर रेडियम की माला
– सचिन शर्मा-
लहार, 30 सितम्बर। लहार नगर में आम रोडों पर घूम रहीं आवारा और पालतू गायों की रोजाना दुर्घटनाओं की खबरें आम हो गई है, बरसात के चलते गाय अक्सर रोड को अपना आशियाना बना लेती हैं, जिससे रोड पर चलने वाले वाहनों से टकराने से रोज घायल तो हो ही रही है, साथ ही उनकी मौतें भी हो रही है। शासन-प्रशासन के ढुलमुल रवैये के कारण गायों के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाते हैं, गायों के घायल होने के कारण लहार नगर के नवयुवकों द्वारा पिछले आठ दिन से रोजाना गायों के सींगो पर रेडियम तो लगाए ही जा रहे है। साथ में गायों के गलों में रेडियम की मालाएं भी पहनाई जा रही हैं, रेडियम युक्त मालाओं को पहनने से वाहनों को दूर से ही गायें दिखाई दे जाती है, जिसे दुर्घटनाओं में कमी आ जाती है, नवयुवक समाजसेवियों द्वारा शासन-प्रशासन से भी गुहार लगाई जा रही है कि शासन द्वारा बन कर तैयार हो गई गौशालाओं को चालू कर उनमें गायों की व्यवस्था की जाए तथा जो लोग गायों को पालते हैं और दूध निकाल कर उन्हें आवारा छोड़ देते है उन पर कानूनी कार्रवाई की जाए।
लहार नगर के समाजसेवी युवक रामप्रताप सिंह चौहान की अगुवाई में लगभग एक दर्जन युवकों द्वारा रेडियम लगाने के कार्य किया जा रहा है, इस कारण से पिछले कुछ रोज से दुर्घटनाओं में भी कमी आई है, नगर के समाजसेवी रामप्रताप सिंह चौहान के अलावा सुशील दीक्षित, राहुल दीक्षित, रहबर अली, बसंत ओझा, राज दीक्षित के अलावा कई युवक इस समाजसेवी कार्य में भाग ले रहे हैं।