देर रात स्ट्रांग रूम की सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे निर्दलीय प्रत्याशी

भिण्ड, 20 नवम्बर। विधानसभा क्र.10 भिण्ड सें चुनाव चिन्ह सीटी से निर्दलीय प्रत्याशी रामकुमार त्रिपाठी रविवार की देर रात स्ट्रांग रूम के बाहर लगी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि स्ट्रांग रूम के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढाई जाने को लेकर निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा करेंगे। ईव्हीएम मशीनों में कोई गडबडी न हो पाए इसके लिए हम निरंतर सुरक्षा व्यवस्था पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। बता दें की निर्दलीय प्रत्याशी रामकुमार त्रिपाठी चुनाव चिन्ह सीटी से यह चौथा विधानसभा चुनाव लड रहे हैं।