भिण्ड, 20 नवम्बर। एण्डोरी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बरोना निवासी अपराधी द्वारा थाने में हाजिरी नहीं देने पुलिस ने उसके विरुद्ध धारा 188 भादंवि, 14 मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
एण्डोरी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक पवन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के ग्राम बरोना निवासी अपराधी वकील पुत्र दुलारे सिंह तोमर को जिला दण्डाधिकारी द्वारा गत पांच नवंबर को एक माह तक प्रतिदिन थाने पर हाजिरी के लिए आदेशित किया गया था, किंतु वह थाने पर उपस्थित नहीं हुआ। जिस पर से आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।