गांगेपुरा में प्रयाग बाबा का मेला आयोजित, काटी गई विषवेल

भिण्ड, 19 नवम्बर। आलमपुर क्षेत्र के गांगेपुरा गांव में शनिवार को प्रयाग बाबा के मन्दिर पर दीपावली की पंचमी तिथि पर मेला लगा। यहां पुरानी से पुरानी विषवैल काटी गई। लोगों को सांप-बिच्छू के काटने से लगाए गए बंध भी काटे गए। मेले में हुए दंगल में विभिन्न स्थानों से आए पहलवानों ने अपने-अपने दांव दिखाए।
गांगेपुरा गांव में करीब 25 वर्षों से प्रयाग बाबा के मन्दिर पर मेला लग रहा है। पुरानी मान्यता के अनुसार मेले में मन्दिर पर मुख्य रूप से पूर्व जन्म की विषवैल काटी जाती है। सांप-बिच्छू, छिपकली के काटने पर लगाए गए बंध काटे जाते हैं। मेले में गांगेपुरा सहित आस-पास के लगभग दो दर्जन से ज्यादा गांवों के लोग शामिल होते हैं। मेला दोपहर से प्रारंभ होकर देर शाम तक चला। मेले के दौरान प्रयाग बाबा के मन्दिर पर लगभग दो दर्जन से ज्यादा गांवों के भक्तों ने जवारे चढाए।
दंगल में बाहर से आए पहलवान
गांगेपुरा गांव में मेले में दंगल का आयोजन किया गया। इसमें ग्वालियर, झांसी, उरई, जालौन, दतिया, भिण्ड से आए हुए पहलवानों ने कुश्ती में दांवपेंच दिखाए। यहां लगभग एक दर्जन से ज्यादा कुश्तियां लडीं गई। फाइनल कुश्ती भिण्ड और झांसी के बीच हुई, जो कि बराबरी पर छूटी। मेले में व्यवस्था बनाए रखने को लिए उप निरीक्षक अभिषेक राय के निर्देशन में आलमपुर पुलिस थाने का अधिकांश बल पूरे समय मौजूद रहा।