भिण्ड, 19 नवम्बर। बरोही थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम डोंगरपुरा में एक दर्जन आरोपियों ने एक दलित परिवार के घर में घुसकर मारपीट की एवं उसकी मडैया में आग लगा दी। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर चार नामजद तथा आठ अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 147, 148, 149, 452, 435, 294, 323 भादंवि ,3(1)(द), 3(1)(ध), 3(2)(अ) एससी/एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी जॉनी पुत्र रामस्वरूप जाटव उम्र 20 साल निवासी ग्राम डोंगरपुरा ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की शाम को गांव में रहने वाले आरोपीगण अरविन्द, राजकुमार, डब्बू उर्फ जुगराज, रूपे भदौरिया एवं आठ अज्ञात आरोपी उसके घर पर आए और जातिसूचक गालियां देने लगे। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके घर में घुसकर मारपीट कर दी और उसकी घास-फूस की मडैया में आग लगा दी।