मारपीट से श्वान घायल, चार आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज

भिण्ड, 19 नवम्बर। असवार थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम असवार में आरोपियों ने एक श्वान की मारपीट कर दी, जिससे उसकी आंख व पैरों चोट आई है। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर चार आरोपियों के विरुद्ध धारा 429 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी अरविन्द पुत्र गोविन्द दास खटीक उम्र 23 साल निवासी ग्राम असवार ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की सुबह गांव में रहने वाले आरोपीगण अजय, चुच्चे, टुण्डे एवं मिथुन वाल्मीक ने मरघट के पास फरियादी के पालतू श्वान की मारपीट कर दी, जिससे उसकी बांई आंख व पैरों में गंभीर चोटें आई हैं।