बस टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, मामला दर्ज

भिण्ड, 18 नवम्बर। फूफ थाना क्षेत्रांतर्गत भदाकुर रोड पर बस की टक्कर से घायल मोटर साइकिल सवार युवक की उपचार के दौरान जिला चिकित्सालय में मौत हो गई। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर बस चालक के विरुद्ध धारा 304ए भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी दलवीर पुत्र लाखन सिंह उम्र 43 साल निवासी ग्राम भदाकुर ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की शाम को उसका छोटा भाई गनवीर सिंह भदौरिया उम्र 37 साल अपनी मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.क्यू.1952 पर सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी भदाकुर रोड पर महाराणा प्रताप स्कूल के पास बस क्र. एम.पी.30 पी.0185 के चालक ने चालक ने तेजी व लापरवाही से बस चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी, जिससे गनवीर गंभीर रूप से घायल हो गया। उस उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भिण्ड में भर्ती कराया गया, जहां उसने अपना दम तोड दिया।