रूरई में बहिष्कार के चलते दो बजे के शुरू हुआ मतदान

रात्रि तक मतदान केन्द्र पर लगी रही मतदाताओं कतार

भिण्ड, 17 नवम्बर। लहार विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रूरई के लोग पिछले करीब एक माह पहले ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ का निर्णय ले चुके थे। इसी के चलते ग्राम रूरई के मतदाताओं ने एकजुट होकर मतदान का बहिष्कार कर दिया और दोपहर दो बजे तक एक भी मतदाता मतदान केन्द्र पर वोट डालने के लिए नहीं गया।

ग्राम रूरई में मतदान बहिष्कार की जानकारी जब सामान्य प्रेक्षक लहार केएच बगाटे (आईएएस) को मिली। तो वह भारी पुलिस बल के साथ ग्राम रूरई पहुंचे और मतदान केन्द्र के बाहर एकत्रित मतदाताओं से चर्चा कर मतदान करने के लिए कहा। लेकिन ग्राम रूरई के मतदाता मतदान करने के लिए तैयार नहीं हुए और बहिष्कार करने की जिद पर अडे रहे। लेकिन दोपहर दो बजे के उपरांत ग्राम रूरई के मतदाताओं ने मतदान केन्द्र पर पहुंचकर मतदान करना शुरू कर दिया। मतदान के बहिष्कार पर अडे ग्राम रूरई के मतदाता मतदान करने के लिए कैसे तैयार हुए फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिली। रूरई पोलिंग पर मतदान शुरू होते ही मतदान करने के लिए भीड उमड पडी। जिसके चलते मतदान केन्द्र के बाहर महिलाओं और पुरुष मतदाताओं की लम्बी कतार लगी हुई थी। इसलिए रूरई मतदान केन्द्र पर रात तक मतदान जारी रहा। ग्राम पंचायत रूरई के अंतर्गत तिगरा गांव भी आता है। इसलिए रूरई गांव में दो मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।