भिण्ड, 08 नवम्बर। लहार नगर के मुख्य सडकों पर एवं गलियों में पुलिस के सशस्त्र जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तथा जनता में भाई का वातावरण पैदा ना हो एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराया जा सके तथा मतदाता निर्भीक होकर मतदान कर सके इसको लेकर लहार थाना प्रभारी वरुण तिवारी द्वारा केन्द्रीय पुलिस बल की कंपनी के स्थानीय पुलिस के सशस्त्र जवानों के साथ नगर के मुख्य बाजार, लोहिया चौक तथा आस-पास की गलियों से होकर पचपेडा तिराहा, बरहा रोड, बुधपुरा ,जेल रोड आदि जगहों पर फ्लैग मार्च निकाला गया तथा लोगों को मतदाताओं को समझाइस दी गई कि आगामी 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में निर्भीक होकर मतदान करें, किसी के बहकावे में ना आएं, अगर किसी प्रकार की परेशानी हो तो तत्काल पुलिस को सूचना करें, पुलिस सदैव आप लोगों के साथ है। यह फ्लैग मार्च पुलिस प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए निकल गया, ताकि लोग मतदाताओं पर दबाव न बनाएं और स्वतंत्र रूप से मतदान कर सके।