विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत आलमपुर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

भिण्ड, 08 नवम्बर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक डॉ. आसित यादव के निर्देशन एवं एएसपी संजीव पाठक, एसडीओपी रविन्द्र बिलबाल के कुशल मार्गदर्शन में दबोह थाना प्रभारी परमानंद शर्मा एवं आलमपुर थाना प्रभारी अनीता मिश्रा, उपनिरीक्षक अभिषेक राय द्वारा आलमपुर नगर के बस स्टैण्ड, विजय मंच, खोडन मोहल्ला, देभई तिराहा से फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में सीमा सुरक्षा बल के जवान मौजूद थे।
नगर में निकले फ्लैग मार्च के दौरान थाना प्रभारी ने जनता से कहा कि 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव संपन्न होने जा रहे हैं, हर मतदाता को प्रशासन और पुलिस की तरफ से पूरी तरह सुरक्षा दी जा रही है, चुनाव के दिन हर मतदाता निर्भीक होकर चुनाव में मतदान करे, साथी किसी भी प्रकार की अपराधिक गतिविधियां नजर आने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।