विज्ञापन और सोशल मीडिया पर कंटेंट देने से पहले प्रमाणीकरण कराना जरूरी : कलेक्टर

सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार का खर्च अभ्यर्थियों के खाते में जुडेगा

भिण्ड, 06 नवम्बर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने राजनैतिक दलों के उम्मीदवारों से कहा है कि उम्मीदवारों द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की गई है उनका भी कंटेंट चैक करा कर ही पोस्ट किए जाएं, साथ ही सभाओं में बैनर और पोस्टर भी कंटेंट चैक होने के बाद ही उपयोग किया जाए।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने उम्मीदवारों से कहा है कि प्रमाणन के बिना सोशल मीडिया का उपयोग चुनाव प्रचार के लिए न करें। सोशल मीडिया मसलन ट्विटर, फेसबुक, यू-ट्यूब विकिपीडिया और एप्स पर कोई भी विज्ञापन या पोस्ट देने से पहले इसका प्रमाणीकरण कराकर अनुमति ली जाए। बिना प्रमाणीकरण और एमसीसी के उल्लघंन होने का कंटेंट पोस्ट करने पर एफआईआर की कर्रवाई की जाएगी। प्रमाणीकरण की प्रक्रिया मीडिया सर्टिफिकेशन ऑफ मॉनिटरिंग कमेटी देगी। वहीं सोशल मीडिया अकाउंट के संचालन पर इंटरनेट कंपनी को किया गया भुगतान, प्रचार कार्य संचालन के लिए ऑपरेशन व्यय, कंटेंट के क्रिएटिव डेवलपमेंट के लिए किया गया व्यय, इस कार्य में लगे वर्कर और कार्यकर्ताओं की मजदूरी एवं वेतन पर होने वाले व्यय भी प्रत्याशी के व्यय के जुडवाना होंगे।