भिण्ड, 04 नवम्बर। मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने भिण्ड जिले के रौन निवासी सिद्धार्थ सिंह राजावत को मप्र कांग्रेस का सचिव नियुक्त किया है। राजावत इससे पहले कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता और किसान कांग्रेस के उपाध्यक्ष पद पर रहकर भी कार्य कर चुके हैं। उन्होंने अपनी नियुक्ति पर शीर्ष नेतृत्व का अभार व्यक्त करते हुए विधानसभा चुनावों में अपनी मजबूती के साथ भूमिका निभाने की बात की है।