भिण्ड, 04 नवम्बर। कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता राघवेन्द्र शर्मा को कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री बनने के साथ ही उनका गुना जिले का प्रभारी भी नियुक्त किया गया है। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रभारी राजीव सिंह ने राघवेन्द्र शर्मा को विधानसभा चुनाव के बीच सामंजस्य बिठाने के उद्देश्य से प्रदेश कांग्रेस का महामंत्री बनने साथ उनको विधानसभा चुनाव के लिए गुना जिले का प्रभार दिया है।
यह बता दें कि राघवेन्द्र शर्मा इससे पहले गोहद के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के पद पर लंबे समय तक रहे और विधानसभा चुनाव में उन्होंने गोहद से कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। शर्मा को प्रदेश महामंत्री बनाए जाने पर गोहद के कांंग्रेस कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है। बधाई देने वालों में परमाल सिंह तोमर, रामनरेश सिंह गुर्जर उर्फ पप्पू भाई मालनपुर, धनंजय शर्मा, कांग्रेस के गोहद प्रत्याशी केशव देसाई, विधायक मेवाराम जाटव एवं गोहद के सभी कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।