असवार से किशोर गायब

भिण्ड, 04 नवम्बर। जिले के असवार कस्बे से एक किशोर के लापता होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भादवि की धारा 363 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी है।
जानकारी के मुताबिक होशियाग खां पुत्र जुम्मन खां निवासी असवार ने पुलिस को विगत दिवस बताया कि उसका 12 वर्षीय लडका ताज मोहम्मद घर से लापता है। आस पडौस एवं नाते रिश्तेदारी में तलाशने पर भी उसका कोई पता नहीं चला। पिता ने आशंका व्यक्त की है कि उसके लडके को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है।