अवैध हथियारों के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

इनके कब्जे से छह कट्टे, तीन पिस्टल, कारतूस एवं मोटर साइकिल बरामद

भिण्ड, 28 सितम्बर। देहात थाना पुलिस ने गत दिवस अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी की सूचना पर तीन अंतर्राज्यीय हथियार तस्करों को दबोच लिया है। इनके कब्जे से से छह कट्टे, तीन पिस्टल, कारतूस एवं मोटर साइकिल जब्त की गई है।
जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत देहात थाना प्रभारी रामबाबू सिंह यादव के नेतृत्व में विगत दिवस वाहन चैकिंग के दौरान आरोपी ऋषभ भदौरिया पुत्र राजेश भदौरिया निवासी गांधी नगर गली नं.तीन भिण्ड को एक देशी कट्टा व राउण्ड के साथ पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान आरोपी की सूचना पर सोमवार की शाम दो अन्य आरोपी आकाश उर्फ जग्गू कुशवाह पुत्र स्व. लालाराम कुशवाह निवासी शास्त्री नगर बी-ब्लाक थाना देहात भिण्ड तथा राकेश उर्फ कालिया जाटव पुत्र रामप्रकाश जाटव निवासी ग्राम ईसुरी थाना नयागांव भिण्ड को आईटीआई तिराहे के पास से चार देशी कट्टा 315 बोर, एक कट्टा 12 बोर, तीन देशी पिस्टल 32 बोर एवं पांच कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया गया। कुछ महीने पूर्व आरोपी आकाश उर्फ जग्गू पूर्व में थाना देहात में एक 12 बोर की बंदूक के साथ पकड़ा गया था, जो कि उसने विकास दुबे गैंग के सदस्य से खरीदी थी। उसी कड़ी में मंगलवार को एक अन्य आरोपी अरुण जाटव पुत्र प्रहलाद जाटव निवासी ग्राम ईसुरी थाना नयागांव भिण्ड को भी एक देशी कट्टा व राउण्ड साथ गिरफ्तार किया गया, जो इसी गैंग का सदस्य है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर पूछताछ की जाएगी। पूछताछ में इन आरोपियों द्वारा खण्डवा, खरगौन, उत्तर प्रदेश के कानपुर, अलीगढ़ व अन्य राज्यों से हथियार की तस्करी होना बताया है, जिनसे और भी हथियारों की बरामदगी व गैंग के अन्य लोगों की गिरफ्तारी होने की संभावना है।