बाइक पर बैठी महिला स्पीड ब्रेकर पर गिर कर हुई घायल

भिण्ड, 03 नवम्बर। मालनपुर थाना क्षेत्रांतर्गत सुप्रीम फैक्ट्री के सामने बने स्पीड ब्रेक पर बाइक पर सवार महिला अचानक गिर कर घायल हो गई। उपच के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार की सर्वेश पुत्र रामू निवास मोरा अपनी माताजी शीलादेवी को मोटर साइकिल पर बिठाकर रिठौरा के पास खिंचवाली गांव जा रहा था कि मालनपुर में सुप्रीम फैक्ट्री के पास स्पीड ब्रेकर होने के कारण अचानक बाइक असंतुलित हो गई। जिस कारण पीछे बैठी सर्वेश की मां शीलादेवी अपना संतुलन नहीं सम्हाल पाई और वह सिर के बल सडक पर गिर गईं। जिस कारण शीलादेवी को छोटी मोटी खरोचे आई लेकिन, सिर के बल गिरने के कारण तुरंत बेहोशी आने लगी। पास से गुजर रहे राजगीरों ने तुरंत 108 इमरजेंसी एंबुलेंस को फोन लगा कर सूचना दी। सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस मोके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले गई।