बसपा ने सदैव विकास की राजनीति की: रसाल सिंह

बसपा प्रत्याशी रसाल सिंह को जनसम्पर्क में मिल रहा जन समर्थन

भिण्ड, 03 नवम्बर। लहार विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रसाल सिंह ने शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ लहार विधानसभा के एक दर्जन गांवों में सघन जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्हें जगह-जगह लोगों ने बसपा प्रत्याशी का फूल मालाओं और पुष्प वर्षा कर आत्मीय स्वागत किया। उन्होंने कहा कि कि लहार के देवतुल्य परिजन रुपी मतदाताओं ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उनकी इस उम्मीद पर पूरी निष्ठा और ईमानदारी से खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा।
इस अवसर पर मतदाताओं के बीच अपनी बात रखते हुए बसपा प्रत्याशी रसाल सिंह ने कहा कि आप सभी का आशीर्वाद मिला, तो लहार विधानसभा क्षेत्र के चहुमुंखी विकास के लिए कोई कसर नहीं छोडूंगा। आपके मान-सम्मान के लिए रसाल सिंह सदैव आपके साथ खडा रहा है और भविष्य में भी साथ खडा रहेगा। उन्होंने कहा कि इस बार आप लहार में बसपा जीत का रिकार्ड बनाइए और बसपा विकास का रिकार्ड बनाएगी। बसपा ने हमेशा विकास की राजनीति करती है, क्योंकि इसकी चाल, चरित्र और चेहरा सर्वसमावेशी, सर्वस्पर्शी और बहुजन सुखय सर्वजन हिताय करने वाला है, मैं हर पल आपका सेवक बनकर आपके साथ ही रहूंगा। उन्होंने कहा कि यह चुनाव विकास और विश्वास का चुनाव है। यह चुनाव लहार के युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराने का चुनाव है। इस चुनाव में रसाल सिंह नहीं, बल्कि लहारका एक-एक नागरिक प्रत्याशी है।
इस अवसर पर बसपा प्रत्याशी रसाल सिंह ने लहार विधानसभा क्षेत्र के दबरेहा, बौहरा, जैतपुरा मढी, जगन्नाथपुरा, हमीरपुरा, बिरखडी, चचाई, खुर्तला, नौधा, बसंतपुरा, नवलपुरा, शंकरपुरा, राओ, मछरया, ररी, काथा में बसपा कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर वोट मांगगे।