भाजपा प्रत्याशी आर्य ने गोहद में किया जनसंपर्क

भिण्ड, 02 नवम्बर। गोहद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी लालसिंह आर्य ने गोहद नगर के वार्ड क्र.14 में जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस के लोगों ने जनता से कहा था कि अगर आप कांग्रेस प्रत्याशी को बोट दोगे तो एक के साथ एक विधायक फ्री मिलेगा, लेकिन जनता के साथ धोखा किया गया, फ्री वाला तो दूर अपना भी चला गया, इस बार फिर जनता को गुमराह किया जा रहा है, झूठे वादे किए जा रहे हैं, सपने दिखाए जा रहे हैं, लेकिन गोहद की जनता स्वाभिमानी है वो अपने भाग्य का फैसला स्वयं करना जानती है, वो किसी की गुलामी नहीं करती, स्वाभिमान से समझौता नहीं।