अनूठी पहल : शिवाजी पब्लिक स्कूल के बच्चे गौ माता के लिए एकत्रित कर रहे रोटियां

भिण्ड, 02 नवम्बर। मालनपुर क्षेत्र के समीप संचालित शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक दिनेश सिंह परिहार उर्फ बंटू ने विद्यालय में एक अनूठी पहल की शुरुआत की है। उन्होंने विद्यालय परिसर में एक रोटी पात्र रखवाया है, विद्यालय में अध्यनरत बच्चे अपने लंच टिफिन में एक रोटी गाय माता के लिए भी लेकर आते हैं और उस पात्र में डालते हैं, जब पात्र भर जाता है तो स्कूल संचालक द्वारा एकत्रित हुई रोटियों को आवारा, मूक निराश्रित गायों को खिला दिया जाता है या गौशाला भिजवा दिया जाता है। उनके इस पुनीत कार्य की सभी लोग प्रशंसा कर रहे हैं।
स्कूल संचालक दिनेश सिंह परिहार उर्फ बंटू ने बताया कि सनातन धर्म में गाय को मां का दर्जा दिया गया है। माना जाता है कि गाय के शरीर में सभी देवी-देवताओं का वास होता है, घर में पहली रोटी भी गाय के लिए निकालते हैं ताकि सभी देवी-देवताओं को भोग लगाया जा सके, यह हमारी संस्कृति का भी हिस्सा है। लेकिन आज हम इसे कहीं ना कहीं भूलते जा रहे हैं। ऐसे में हमें हमारी संस्कृति और संस्कारों को जिंदा रखने के लिए आने वाली पीढी तक पहुंचाना जरूरी है।
बच्चों में दान का संस्कार जरूरी
स्कूल संचालक ने बताया कि पहली रोटी गाय व जरूरतमंद को देने से बच्चों पर जीवन जीने में चमत्कारी प्रभाव पडता है, क्योंकि दान की आदत के संस्कार से ही सर्वहितकारी सोच निर्माण होता है, यही बडा बनकर सच्चा सा व सर्वप्रिय संतान बनती है, इन संस्कारों के कारण बुढापे में यही बच्चे मां-बाप की सेवा कर पाते हैं, रोजाना रोटी देने से बच्चों में ये स्वभावी कर्म बन जाता है और अहंकार मुक्त जीवन हो जाता है, वह जीवन की हर कठिनाइयों में सरलता से निकल अपने उद्देश्य को प्राप्त कर लेता है। विद्यालय संचालक द्वारा चलाई गई इस मुहिम में विद्यालय के समस्त शिक्षक भी सहयोग कर रहे हैं।