आमजन सुबह 10 से 11 बजे तक कर सकेंगे मुलाकात
भिण्ड, 02 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव-2023 की प्रक्रिया के लिए भारत निर्वाचन आयोग के नियुक्त सामान्य प्रेक्षकों का जिले में आगमन हो चुका है। सामान्य प्रेक्षक से आमजन सुबह 10 बजे से 11 बजे के मध्य मिल सकेंगे।
विधानसभा क्षेत्र गोहद अजा के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक नवदीप शुक्ला आईएएस (2013) मोबाइल नं.83056-32626 है। वे सूर्या फेक्ट्री मालनपुर के रेस्ट हाउस में रुके हैं। उनके लाइजनिंग अधिकारी अमित शर्मा जीएमडीआईसी मोबाइल नं.76974-99700 को बनाया गया है। विधानसभा क्षेत्र अटेर के सामान्य प्रेक्षक मोहम्मद रोशन आईएएस (2015) मोबाइल नं.79875-88405 है। वे सर्किट हाउस भिण्ड में निवासरत हैं। उनके लाइजनिंग अधिकारी अमित गुप्ता डीएमओ मोबाइल नं.99777-10986 को बनाया गया है। विधानसभा क्षेत्र भिण्ड के सामान्य प्रेक्षक पंकज यादव आईएएस (2001) मोबाइल नं.79875-94319 भिण्ड पहुंच गए हैं और सर्किट हाउस भिण्ड में रुके हैं, इनके लाइजनिंग अधिकारी रामसुजान शर्मा उपसंचालक कृषि मोबाइल नं.91314-50904 को बनाया गया है। विधानसभा क्षेत्र लहार के सामान्य प्रेक्षक कन्हूराज एच. बगाटे आईएएस (2011) मोबाइल नं.79875-95807 भिण्ड पहुंच गए हैं और सर्किट हाउस भिण्ड में रुके हुए हैं, लहार में उपलब्ध होने पर इनसे मिलने का समय सुबह 9:30 से 10:30 बजे स्थान सर्किट हाउस लहार रहेगा। लाइजनिंग अधिकारी डीके शर्मा एई जनपद रौन मोबाइल नं.98273-55894 को बनाया गया है। विधानसभा क्षेत्र मेहगांव के सामान्य प्रेक्षक कृष्ण कुमार सिंह आईएएस (2012) मोबाइल नं.92445-00188 सर्किट हाउस भिण्ड में रुके हैं, इनके लाइजनिंग अधिकारी विपिन सोनकर ईई पीआईयू मोबाइल नं.99267-66268 को बनाया गया है। सभी प्रेक्षकों से आम जनता निर्वाचन संबंधी शिकायतों के लिए मुलाकात कर सकते हैं और चुनाव से संबंधी घटना की जानकारी भी उनको व्यक्तिगत रूप से मिलकर/ लिखित में या फिर मोबाईल पर भी दे सकते हैं।