भिण्ड, 01 नवम्बर। दीपावली त्यौहार में विक्रय होने वाले पटाखों के लिए लाइसेंस धारियों को लाटरी के माध्यम से दुकानेें आवंटित की गई थी। जिससे जनता की सुरक्षा और दुर्घटना से बचाव के लिए निश्चित जगह पर ही पटाखों का विक्रय हो। किन्तु यह देखने में आया है कि लाइसेंस धारियों ने दुकान आवंटन के बाद भी दुकानों का आधिपत्य नहीं लिया है। उक्त संबंध में एसडीएम ने सख्त निर्देश जारी किए हैं कि यदि तीन दिनों में आवंटित दुकानों का कब्जा नहीं लिया तो संबंधित समस्त लाइसेंस धारियों का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।