भिण्ड, 28 सितम्बर। आत्मनिर्भर मप्र निर्माण के अंतर्गत जिला रोजगार कार्यालय भिण्ड द्वारा रोजगार मेले का आयोजन 29 सितंबर को आईटीआई भिण्ड पर सुबह 11 बजे से किया जाएगा।
रोजगार अधिकारी भिण्ड ने बताया कि उक्त रोजगार मेले में शिव शक्ति वायोटेक लिमिटेड अहमदाबाद गुजरात, एलआईसी भिण्ड एवं सुप्रियो प्रायवेट लिमिटेड मालनपुर द्वारा सेल्स एग्जिक्यूटिव, फील्ड ऑफीसर एवं ट्रेनीज की भर्ती की जाएगी। उक्त पदों के लिए हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री योग्यता रखने वाले 18 वर्ष से अधिक आयु पूर्ण करने वाले बेरोजगार युवक भाग ले सकते हंै। रोजगार मेले में आने वाले युवकों/ युवतियों को मास्क लगाना, सोशल डिस्टेसिंग और कोविड-19 की गाइड लाइंस का पालन करना अनिवार्य होगा। आवेदक अपनी शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होकर भाग ले सकते हैं।