कट्टा-कारतूस सहित पांच आरोपी गिरफ्तार, मामले दर्ज

भिण्ड, 27 अक्टूबर। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से कट्टा-कारतूस सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 25/27, 25(1-बी)ए आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार गोरमी थाना पुलिस को गुरुवार की रात्रि में जरिए मुखबिर सूचना मिली कि बुधारा पुल के पास एक युवक बारदात की नीयत से घूम रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड लिया और तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 315 बोर का कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम सिकन्दर पुत्र शिवनारायण निषाद उम्र 24 साल निवासी ग्राम सिकरोदा बताया है। इसी प्रकार पावई थाना पुलिस ने रिदौली तिराहे से आरोपी करू उर्फ महेश पुत्र रामशंकर सिंह भदौरिया निवासी ग्राम रिदौली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 315 बोर का कट्टा एवं एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है। वहीं शुक्रवार को शहर कोतवाली पुलिस ने सरोजर नगर भिण्ड में मन्दिर के पास से आरोपी शिवम भारद्वाज निवासी विलवार मोहल्ला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 315 बोर का कट्टा एव एक जिंदा राउण्ड बरामद किया है। उधर बरोही थाना पुलिस ने ग्राम सेमरपुरा रोड पर पीपल के पेड के नीचे से आरोपी अल्ला उर्फ जयवीर सिंह भदौरिया निवासी ग्राम पीपरी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 315 बोर का कट्टा एवं एक जिंदा राउण्ड बरामद किया है। मौ थाना पुलिस ने काली माता मन्दिर के पास मौ से आरोपी कौशल किशोर प्रजापति निवासी वार्ड क्र.13 शंकरापुरा मौ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 315 बोर का कट्टा एवं एक जिंदा राउण्ड बरामद किया है।