युवती के साथ छेडखानी, मामला दर्ज

भिण्ड, 27 अक्टूबर। फूफ थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम चांचर निवासी एक युवती के साथ छेडखानी का मामला सामने आया है। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट आरोपी के विरुद्ध धारा 354, 354क, 457, 294, 506 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम चांचर निवासी 18 वर्षीय फरियादिया ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की शाम को उसकी दुकान पर गांव का निवासी आरोपी पंकज भदौरिया सामान लेने आया था, आरोपी ने गलत इरादे से उसके छेडखानी कर दी।