शहर से दो किशोर अगवा, मामले दर्ज

भिण्ड, 27 अक्टूबर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत सरोज नगर एवं चतुर्वेदी नगर भिण्ड से दो किशोरों के अगवा होने के मामले सामने आए हैं। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर धारा 363 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर किशोरों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी रूपसिंह पुत्र राधेस्याम राठौर निवासी सरोज नगर भिण्ड ने पुलिस को बताया कि बुधवार की सुबह उसका पुत्र लवकुश राठौर उम्र 16 साल बिना बताए घर से कहीं चला गया। जो बापिस नहीं लौटा। वहीं दूसरे फरियादी रामलखन पुत्र रामगोपाल परिहार निवासी चतुर्वेदी नगर भिण्ड ने पुलिस को बताया कि उसका पुत्र भानुप्रताप सिंह उम्र 17 साल गुरुवार की रात्रि में बिना बताए घर से कहीं चला गया, जो बापिस नहीं लौटा। फरियादियों आस-पास व रिश्तेदारी में अपने पुत्रों की तलाश की, किंतु उसका कोई सुराग नहीं लगा है। फरियादियों ने शंका जाहिर की है कि उनके पुत्रों को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर ले गया होगा।