चुनाव कार्य में लापरवाही पर कृषि विस्तार अधिकारी निलंबित

एसएसटी की ड्यूटी पर अनुपस्थित पाए जाने पर हुई कार्रवाई

भिण्ड, 23 अक्टूबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने पर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी लहार जनार्दन सिंह चौहान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में मुख्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय भिण्ड नियत किया गया है।
उन्होंने बताया कि जनार्दन सिंह की ड्यूटी विधानसभा क्षेत्र लहार के अंतर्गत अंतर जिला एसएसटी नाका महाराज पुरा थाना असवार पर नाका प्रभारी के रूप में लगाई गई थी। 21 अक्टूबर को प्रेक्षक द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए दूरभाष पर संपर्क किए जाने पर कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधान सभी निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण काम में लापरवाही और उदासीनता बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।