भिण्ड, 18 अक्टूबर। विधान सभा निर्वाचन को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के विधानसभा क्षेत्र नौ अटेर एवं 10 भिण्ड के लिए व्यय प्रेक्षक दुर्गलाल मीणा आईडीएएस 2010 को नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा क्षेत्र नौ अटेर एवं 10 भिण्ड के लिए नियुक्त किए गए व्यय प्रेक्षक दुर्गलाल मीणा आईडीएएस 2010 के लिए लाइजनिंग अधिकारी आरएल शर्मा कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा भिण्ड मोबाइल नं.99262-24224 को नियुक्त कर दिया है। साथ ही निज सहायक श्रीकृण शर्मा सहायक ग्रेड तीन शा. कन्या उमावि भिण्ड, कंप्यूटर ऑपरेटर रोहित शाक्य, डाटाएंट्री ऑपरेटर आरईएस भिण्ड, पीएसओ गौरव किशोर सिंह आरक्षक पुलिस लाईन भिण्ड एवं भृत्य अजमेर सिंह भदौरिया शा. एमजेएस कॉलेज भिण्ड को नियुक्त किया गया है।