युवाओं ने खाई कसम वोट करेंगे और कराएंगे हम
भिण्ड, 14 अक्टूबर। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज सरियाम ने भिण्ड रेलवे स्टेशन खेल प्रांगण में स्वीप प्लान अंर्तगत आयोजित मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में युवाओं से कहा कि प्रदेश में आदर्श आचरण संहिता लागू हो चुकी है। विधानसभा निर्वाचन में आप सभी की अहम भूमिका होती है। इसलिए आप सभी वोट प्रतिशत बढाने हेतु यत्न करें और अन्य लोगों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर स्वीप यूथ आइकॉन खेल प्रशिक्षक एवं मोटीवेटर राधेगोपाल यादव, अखिलेश सिंह भदौरिया, सत्यवीर जाटव, एथलेटिक एसोसियेशन के सदस्य संजीव श्रीवास्तव सहित कई युवा उपस्थित थे।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड ने कहा कि जिले में कम मतदान नहीं होने देना है व भिण्ड में अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए सभी को प्रेरित करना है और वह तब संभव है जब हम सब मिलकर प्रयास करेंगे। स्वयं भी मतदान करना है और जो मतदान योग्य हैं उन सबको भी प्रेरित करना है। स्वीप यूथ आइकॉन खेल प्रशिक्षक एवं मोटीवेटर राधे गोपाल यादव ने कहा कि आगामी 17 नवंबर को मतदान है, आओ इस बार सब मिलकर वोट करें, जिससे भिण्ड जिले के कम वोटिंग के रिकार्ड को खत्म करके सबसे अधिक मतदान का रिकार्ड बनाए। आप सबसे मैं अधिक से अधिक वोट करने और लोगों को प्रेरित करने हेतु आह्वान करता हूं।